दुर्घटना की तिथि या समय निर्धारित नहीं होती. इस जब घटना होता है, घट जाती है. किसी दुर्घटना के कारण गम्भीर रूप से घायल होने वाले व्यक्ति को सदमा पहुँच सकता है. इसके परिणामस्वरूप रोगी में शक्ति नहीं होती और शारीरिक क्रियायें मन्द पड़ जाती है.
सदमे के कारण मस्तिष्क के उन भागों जो रक्त वाहिनियों की पेशियों पर नियंत्रण रखते हैं, अपना कार्य बंद कर देते हैं जिससे की बड़ी शिरायें फैल जाती है. शरीर का रक्त मस्तिष्क से निकलकर इन्हीं शिराओं में एकत्रित हो जाता है. इस कारण मस्तिष्क में रक्त की कमी हो जाती है और व्यक्ति मूर्च्छित हो जाता है. सदमा के कारणों में अत्यधिक रक्तस्राव, अधिक पीड़ा या अत्यधिक चिंता करना शामिल है. |
आज ही संपर्क करें |
जयसवाल हॉस्पिटल एवं नयूरो इन्स्टिटूट
1-K-28, झालावाड़ रोड, विज्ञान नगर, कोटा (राज)
कॉल :- 0744-2433232, 8306860242